मेथी के पराठे हिन्दी रेसपी | Methi Ke Parathe Recipe

मेथी पराठे एक झटपट बनने वाला रेसपी है जो सभी को पसन्द आता है खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है मेथी का पराठा खाने में जितना स्वाद लगता है उतना ही इसे बनाने भी आसान है। मेथी पराठा पौष्टिक भरा होता है चाहे उनका किसी भी तरीके से अपने खाने में प्रयोग करें सर्दी का मौसम आ गया है, इस मौसम में अलग अलग तरह के पराठे खाने का मजा ही अलग है, बाजार में मैथी भी आ गई है, तो चलिये मेथी के परांठे बनाते है

मेथी के पराठे हिन्दी रेसपी | Methi Ke Parathe Recipe 1
Methi ke Parathe

मेथी के पराठे बनाने की सामग्री – Ingredients for Methi Ke Parathe

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • बेसन – 1/2 कप
  • मेथी – 1 कप (250 ग्राम) (बारीक कटी हुई)
  • अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक – 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
  • तेल – आटा गूंथने के लिए और परांठे सेकने के लिये
  • हरा धनिया – थोड़ा सा कटा हुआ
  • हींग – 1 पिंच

मेथी के पराठे बनाने की विधि | How to Make Methi ke Parathe

किसी बर्तन में आटा लीजिए. इसमें बेसन, कटी हुई मेथी, अदरक, हरी मिर्च, नमक, जीरा और हींग डाल दीजिए. साथ ही 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए. थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूथ लीजिये. गुथे हुये आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये.

आटा सैट होने पर हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना करके आटे को मसल लीजिए.

तवे को गैस पर रखकर गरम करिये. गुथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये, गोल करके लोई बनाइये. लोई को सूखे आटे में लपेटिए और इसे 3-4 इंच के व्यास में बेलिये. चमचे से थोड़ा सा तेल लगाकर परांठे को चारों ओर से उठाकर बंद कर लीजिए. लोई को फिर से सूखे आटे में लपेटिए और 6 से 7 इंच के व्यास में गोल पराठा बेल लीजिए.

गरम तवे पर थोड़ा सा तेल लगाइए और परांठा डाल दीजिए. परांठे की निचली सतह सिकने पर इसे पलट दीजिए और दूसरी सतह पर ब्राउन होने पर इसकी पहली सतह पर तेल लगाइए और पलटकर इस ओर भी तेल लगाइए. परांठे को दबाव देते हुए दोनों ओर अच्छा ब्राउन होने तक सेकिये. इसे तवे से उतार कर, प्लेट में रखी परांठा पसीजेगा नहीं. परांठा ठंडे होने के बाद कैसरोल में रख लीजिये. सारे परांठे इसी तरह बनाकर रख लीजिये.

गरमागरम मेथी के परांठे को आलू टमाटर की सब्जी या अपने मनपसन्द सब्जी, दही और चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

Pooja Gupta

Pooja Gupta

मेरा नाम पूजा गुप्ता है। और मुझे खाना बनाना बहुत पसन्द है। मैं foodiepooja.com भारतीय पकवान बनाने की विधि बताती हु। आशा करती हु की मेरे इस ब्लॉग से आपको कुछ खाना बनाने में सहायता जरूर मिली होगी।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

FoodiePooja
Logo